वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित सरावां गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने के कारण खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. युवक का नाम अजय कुमार जायसवाल उर्फ गोलू बताया जा रहा है जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण अजय जुलाई में अपने दादा के पास रहने आया था.
मिली जानकारी के अनुसार अजय की प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद वह तनाव में था. शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद काफी देर तक परिवार के लोगों ने एक साथ बातचीत की, जिसके बाद वह कमरे में सोने के लिए चला गया. शनिवार की रात में लगभग 2 बजे उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले में गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह परिजनों ने युवक को ऐसी अवस्था में पाया तो सबके होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें एक लाइसेंसी बंदूक और एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चारपाई पर 12 पन्नों का प्रेम पत्र भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि प्रेम के बावजूद उसकी प्रेमिका ने दूसरे युवक से शादी कर ली, जबकि दोनों शादी के लिए तैयार थे.