पेशावर : पकिस्तान के पेशावर से बम विस्फोट होने के खबर सामने आ रही है. पकिस्तान की न्यूज एजेंसी के अनुसार पेशावर कि दिर कॉलोनी में धमाका होने जानकारी मिली है. घटना में करीब सात लोगों कि मौत हो गई है और करीब 70 लोग जख्मी हैं.
सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस मंसूर अमान ने विस्फोट की पुष्टि की और बताया कि इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है. लेडी रीडिंग हॉस्पीटल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि अस्पताल में 7 मृत शवों को लाया गया और बच्चों समेत 70 जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है. घायलों के इलाज के लिए स्वयं अस्पताल के डायरेक्टर इमरजेंसी वार्ड में मौजूद थे.