मुंबई। अपनी फिटनेल को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनीं रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इस बार अपने एक शो को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। हाल ही में उन्होंने डिस्कवरी + शो मिशन फ्रंटलाइन के एक एपिसोड की शूटिंग खत्म की है। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सारा को देख सभी हैरान है। क्योंकि शो में वह एकदम अलग अंदाज में नंजर आ रही है। सारा इस शो में असम में वीरांगना फोर्स बनकर एक्शन करती नजर आ रही हैं।
शो के लिए सारा ने असम में एक दिन बिताया, जहां उन्होंने महिला सैनिकों से ट्रेनिंग ली। सारा ने इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह महिला सुरक्षा बल के साथ ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह महिला सुरक्षा बल से आत्म सुरक्षा के गुर भी सीखे। ट्रेनिंग के दौरान सारा डिसिप्लीन में नजर आईं। उन्होंने ट्रेनिंग से जुड़े सारे नियम फॉलो किए। बता दें कि सारा को अब तक रोमांटिक, चुलबुली एक्ट्रेस के रूप में देखा गया था। ऐसे उनका ये एक्शन पैक्ड वाला लुक सभी को खूब पसंद आ रहा है। सारा का मिशन फ्रंटलाइन शो में इंटेंस लुक और एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।