मुंबई : एक के बाद एक नए विवादों में घिरती कंगना रनौत का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे ये कहते नज़र आ रहीं हैं कि वे ड्रग एडिक्टिड थी. इस विडियो को खुद उन्होंने मार्च में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
वायरल वीडियो में कंगना यह कहते हुए दिख रही हैं कि जैसे ही मैं घर से भागी, डेढ़-दो साल में मैं फिल्म स्टार बन गई थी, एक ड्रग एडिक्ट बन गई थी. मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था. मैं ऐसे लोगों के हाथों में लग चुकी थी, जहां इस तरह की खतरनाक चीजें मेरी जिंदगी में चल रही थीं.’ खास बात ये है कि यह वीडियो ज्यादा पुराना नहीं हैं, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मनाली में ही यह वीडियो शूट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने नवरात्र के दौरान कई वीडियो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने अध्यात्म और जीवन के बारे में बात की थीं. उनके इस बयान को हाल हमें चले विवादों से जोड़कर देखा जा रहा है.
https://www.instagram.com/tv/B-T4iCHlGIo/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने कहा था कि मुंबई पुलिस उनका ब्लड टेस्ट करवाएइससे वह बहुत खुश होंगी. उनकी कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कराई जाए. अगर उनका ड्रग पैडलर्स के साथ कोई लिंक निकलता है और वह गलत साबित होती हैं तो वह मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी.
साथ ही उन्होंने दावा किया था कि 99 प्रतिशत फिल्म इंडस्ट्री कोकीन के भरोसे है. एक्ट्रेस ने कहा था कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्की कौशल जैसे टॉप स्टार्स और फिल्म मेकर अयान मुखर्जी को अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि उनके आरोप गलत हैं.