मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। बिग बी ने अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘दूसरा भी हो गया। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं।’ इसके साथ हंसने वाला इमोजी बनाकर वो आगे लिखते हैं- ‘सॉरी, सॉरी ये काफी बुरा था।’
गौरतलब है कि देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे घर में रहकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी एक कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान दिए थे। इसके साथ ही दुनियाभर के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ दें।