पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद पर फेंकी काली स्याही

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आप सांसद पर फेंकी काली स्याही
हाथरस : देश के अलग-अलग हिस्सों में हाथरस कांड को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. हाथरस में हुए युवती से गैंगरेप मामले में राहुल-प्रियंका के बाद कई राजनीतिक लोग पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे. जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी रविवार को पीड़िता के घर पहुंच गए. पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर जब संजय सिंह घर से बाहर निकले तो उनपर किसी संदिघ्ध ने स्याही फेक दी.
जानकारी है कि आरोपी का नाम दीपक शर्मा है, जो एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीँ पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं को काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया.