लखनऊ : बलिया हत्याकांड में मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी जाहिर कि है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बलिया की घटना को लेकर फ़ोन किया और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के व्यवहार को लेकर चेतावनी देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से कहा की वह विधायक को आगाहकिया जाए कि वे बलिया गोलीकांड मामले की जांच से दूर रहें.
बता दें कि विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को हुई हत्या के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के समर्थन में उतरे थे. इतना ही नहीं उन्होंने आरोपी के पक्ष में परिवार के साथ जाकर पुलिस से मिलाकात भी की थी. विधायक सुरेंद्र सिंह के बेतुके बयान देने पर लखनऊ तलब किया गया था. साथ ही आरोपी के परिवार वालों के साथ रोते हुए उनका एक विडियो भी वायरल हुआ था.