बरेली : यूपी के बरेली जिले में एक भाजपा विधायक की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंसने पर भाजपा विधायक के गनर की बीच सड़क गुंडई देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह की गाड़ी हुलासनगरा क्रॉसिंग के जाम में फंस गई।
जिसके बाद विधायक के गनर ने अपना आपा खो दिया और उसने अपना गुस्सा एक कार सवार राहगीर पर लाठी से पीट-पीटकर निकाल दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।