भोपाल। कोरोना संकट के चलते भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं और प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करा है। इसी बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ साइकिल पर सवार होकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान वह होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों से भी मिले।
विश्वास सारंग ने कहा, अनलॉक करने के लिए हम ये सब कर रहे हैं और हमारा सभी से अनुरोध है कि हम सब मिलकर ये सुनिश्चित करें कि भोपाल को यदि अनलॉक करना है तो हमें पॉजिटिविटी रेट को कम करना होगा। बता दें कि भोपाल में 1 जून से चरणबद्ध तरीके राज्य को अनलॉक करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं।