लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराइ गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (Bachelor of Education) के आज रिजल्ट जारी होने वाले हैं. परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी इसे लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं. दरअसल पहले ये परीक्षा अप्रैल मन होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के बाद इन्हे 9 अगस्त को आयोजित किया गया.
रिजल्ट आउट होने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से उनकी पसंद का कॉलेज चुनने का मौका दिया जाएगा. लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी को 5,750 रुपए शुल्क जमा करना होगा जिसमें 750 रुपए काउंसलिंग फीस और 5000 रुपए कॉलेज को भेज दिया जाएगा. वहीँ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए अगल से रैंकिंग जारी की जाएगी.
बता दें कि 9 अगस्त को 73 जिलों के कुल 1098 केन्द्रों में ये परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी. जिसमें सभी केन्द्रों को मिलाकर कुल 3,57,696 अभ्यर्थि परीक्षा में शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं को आयोजत कराने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंप दी थी. इस परीक्षा में करीब 83 फीसदी यानी लगभग 3.57 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थेco, जिसके माध्यम से बीएड के लगभग 2 लाख सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इस साल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10% सीट आरक्षित रहेंगे.