टीवी के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 के बीते एपिसोड में वीकेंड का वार की तरह एक और सदस्य घर से बेघर हुआ. बीते एपिसोड में घर के अंदर दूसरी बार वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए जाने वाली शेफाली बग्गा फिर से बेघर हुईं. घर से बाहर आने के बाद शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला गैंग को अपने शो से बाहर होने के लिए जिम्मेदार बताया. इसके साथ ही उन्हों सिद्धार्थ को एक चापलूस खिलाड़ी बताया.
https://www.instagram.com/p/B6No-gsn2vx/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
घर से बाहर आने के बाद शेफाली ने घर के अंदर के कई राज खोले हैं. शेफाली ने कहा – ‘जब से मैं घर में दाखिल हुई तभी से घर के अंदर इन लोगों की अपने ग्रुप को बचाने की योजनाएं तैयार थीं. ये लोग सिर्फ दूसरों को निशाना बनाना चाहते हैं ताकि उनका ग्रुप बचा रहे. इस झुंड में सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छबड़ा, माहिरा शर्मा आदि शामिल हैं. अपना मतलब निकालने के लिए सिद्धार्थ दूसरों की चापसूली में लगे रहते हैं.’
https://www.instagram.com/p/B6a-SNYHQEw/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इसके साथ ही शेफाली ने कहा – ‘आम आदमी के रूप में शो में आए प्रतियोगी सिर्फ कहने को ही आम आदमी हैं, हकीकत में तो सभी सेलिब्रिटीज ही हैं. बस फर्क इतना है कि कोई ज्यादा लोकप्रिय है और कोई थोड़ा कम लोकप्रिय है.’
अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा – ‘यह फॉर्मूला घर वालों के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला ही है. मैंने खुद वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी लेकिन इस बार सब कुछ उल्टा ही हो गया. घरवालों ने पहले से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालों के खिलाफ योजना बना रखी थी कि बाहर से आने वाले के साथ कोई बात नहीं करेगा.
https://www.instagram.com/p/B6SRiCSnkxc/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अब कैमरे पर तो सिर्फ बातचीत ही नजर आती हैं, इसलिए मैंने खुद से ही बात करना शुरू किया. इसके बाद सिद्धार्थ एंड कंपनी ने मेरी छवि ऐसी बना दी कि मैं दूसरों के बीच में घुसती हूं. ऐसे में मेरा शो में बने रहना बहुत मुश्किल हो गया था. वाइल्ड कार्ड का फॉर्मूला तो अच्छा है लेकिन कोई ठीक से भुनाने वाला होना चाहिए.’
वहीं शो के विनर के बार में शेफाली ने कहा – ‘शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला में से इस बार का कोई विजेता रहेगा क्योंकि घर में हो रही सारी घटनाओं का केंद्र सिद्धार्थ ही हैं, तो इस हिसाब से खेल उन्हीं के पक्ष में ज्यादा है. शहनाज को मैं दिल से जीतते देखना चाहती हूं. वह भी बहुत अच्छा खेल रही हैं.’
https://www.instagram.com/p/B6pgtCYHzxe/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वहीं वीकेंड पर दिए जाने वाले सलमान के फैसले को लेकर शेफाली ने कहा – ‘वैसे सलमान कोई पक्षपात नहीं करते लेकिन कुछ चीजें हैं जो गलत होती हैं और लोगों तक नहीं पहुंचती. लड़ाइयां होने पर हुई गाली गलौज को बीप कर दिया जाता है, तो ये भी एक तरह से गलत ही है. उन चीजों को लेकर लोगों को सबक नहीं सिखाया जाता, ये मुझे थोड़ा गलत लगता है.’
https://www.instagram.com/p/B6kT050HS1g/?utm_source=ig_web_button_share_sheet