New Delhi. साल 2021 को अलविदा कहने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है। दिसंबर आते ही लोग नए साल की तैयारियों में जुट जाएंगे। इस बीच अगर आपको दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम हैं तो फिर जान लीजिए अगले महीने कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग जोन के बैंकों में कुल मिलाकर 16 दिन छुट्टी रहेगी। ऐसे में आपके लिए जानना जरूर है कि अगले माह कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए देखते हैं कि बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट…
आपको बता दें दिसंबर महीने में बैंक पूरे 16 दिन बंद रहेंगे। इसमें राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा रविवार की छुट्टियां भी इन 16 में शामिल हैं। यानी दिसंबर महीने में बैंक सिर्फ 15 दिन खुलेंगे।
दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां
- 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
- 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
- 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
- 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
- 30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)