अयोध्या : अयोध्या में रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार की रामलीला खास होगी. इस बार की रामलीला में जाने माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भगवान राम के भाई भरत की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाने जा रहे हैं. हनुमान की भूमिका दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह निभाएंगे. इस बात की जानकारी गोरखपुर के सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन ने दी है.
बता दें कि सांसद रवि किशन बुधवार को अचानक अयोध्या पहुंचे और रामलीला के भव्य आयोजन के बारे में बताया. उनका कहना था कि बचपन में वह रामलीला में माता सीता का किरदार निभाया करते थे.