लखनऊ : जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने गुरूवार को भारत में अपकमिंग Q2 SUV (एसयूवी) की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद Audi Q2 SUV को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. वहीँ कंपनी ने भी लॉन्चिंग से पहले ही इस Q2 SUV की बुकिंग्स शुरू कर दी है. ऑडी इंडिया इस SUV को त्योहारी सीज़न में लॉन्च करने का फैसला लिया है. इसे अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. ग्राहक आधिकारिक डीलरशिप्स और कंपनी की वेबसाइट से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.
बता दें कि ग्राहक को 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट चुकाना होगा जसके बाद वे ऑडी के सबसे सस्ते वैरिएंट Q2 को बुक कर सकते हैं. ऑडी Q2 मॉडल की प्री-बुकिंग पर ग्राहक के लिए कंपनी ऑडी इंडिया इंट्रोडक्टरी ‘पीस ऑफ माइंड’ बेनिफिट पेश कर रही है. इसमें पांच साल के सर्विस पैकेज के साथ ही 2 + 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 2 + 3 साल के रोड साइड असिस्टेंस का लाभ मिलेगा.
ऑडी Q2 की भारत में लौन्चिंग के पीछे कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को इंगेज करना है. ऑडी Q2 भारत की मोस्ट अफोर्डेबल एसयूवी होगी जो ग्राहकों के बजट में आसानी से फिट हो जाएगी. आकार में ये एसयूवी काफी छोटी है और इसके डाईमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4190 मिमी, चौड़ाई 1749 मिमी और ऊंचाई 1508 मिमी है.