मुंबई : बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा ऑस्ट्रेलियाई हॉरर फिल्म ‘ब्लैक वॉटर’ का रीमेक बना सकते हैं। ‘आर्टिकल 15’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्में बना चुके अनुभव सिन्हा इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई हॉरर फिल्म ‘ब्लैक वॉटर’ से संबंधित फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। हाल ही में अनुभव के एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, सर कल मैंने ब्लैक वॉटर देखी। मुझे यकीन है कि पर्यावरण पर आधारित इस तरह की फिल्म का भारत में लंबे समय से इंतजार है। मेरे हिसाब से इस तरह के मुद्दे के लिए आपसे बेहतर कोई दूसरा फिल्ममेकर नहीं हो सकता है। जवाब में अनुभव सिन्हा ने लिखा, काम चालू है। धन्यवाद।
गौरतलब है कि फिल्म ब्लैक वॉटर ऑस्ट्रेलिया में एक गर्भवती महिला और उसके परिवार पर मगरमच्छों द्वारा किए गए हमले की सच्ची घटना पर आधारित है। अनुभव इन दिनों कोविड-19 पर एंथोलॉजी फि़ल्म बना रहे हैं।फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुभव ने बताया कि इस फ़िल्म में सुभाष की एक कहानी, हंसल की एक, सुधीर भाई की एक, केतन की एक कहानी है। अनुभव ने इसके लिए अनुराग कश्यप को भी अप्रोच किया था। हालांकि, वह दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से इसमें शामिल नहीं हो पाए। अनुभव ने बताया कि इस फ़िल्म में फरवरी/मार्च 2020 के समय के कहानी बताई जाएगी। अनुभव सिन्हा इसे अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत बना रहे हैं। उम्मीद है कि इस फ़िल्म को साल 2021 तक रिलीज़ कर दिया जाएगा।