बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक पुलिस कांस्टेबल ललित कुमार ने एसएसआई राम अवतार को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सिपाही ने इंस्पेक्टर से दस दिनों की छुट्टी मांगी थी। इंस्पेक्टर ने दस दिन की बजाए उसे चार दिन की ही छुट्टी दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और गुस्साए सिपाही ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी।
मामला उझानी कोतवाली का है। इस घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में हालत गंभीर देखते हुए दोनों बरेली के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों को बरेली में भर्ती कराया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=HmjZJegLMqE