नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबियत एक बार फिर खराब हो गई है. उन्हें शनिवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद दोबारा दिल्ली की एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें की इससे पहले 2 अगस्त को वे कोरोन से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं 18 अगस्त को एक बार फिर सांस लेने में दिक्कत और थकान के कारण उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. इसके बाद एम्स ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.