New Delhi. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट की ‘अमर जवान ज्योति’ का अब हमेशा के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक की मशाल के साथ विलय कर दिया गया है। शुक्रवार को एक सैन्य समारोह में अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल ले जाया गया।
बता दें कि अब इंडिया गेट पर पिछले 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति की जगह अब सिर्फ स्मारक रह गया है।
गौरतलब है कि 1972 में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का निर्माण हुआ था। इसका निर्माण 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान जेने वाले सैनिकों की याद में किया गया था। इस युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर अब इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय करने की योजना बनाई जा रही।