समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे जहाँ उन्होंने जनेश्वर मिश्र की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ का भारी हुजूम देखने को मिला । इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी , सपा प्रवक्ता राजन चौधरी समेत कई सपा पदाधिकारी शामिल रहे।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वाले गुजरात के पोरबंदर पहुंच कर कुछ सीख ले जिस तरह से योगी सरकार काम कर रही है उससे प्रदेश बर्बाद हो गया है साथ ही साथ अमित शाह के caa पर बहस करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग तय करे कहा बहस करनी है हम बहस के लिए तैयार है।
समाजवादियों का हमेशा से देश की खुशहाली और तरक्की में योगदान रहा है और ये उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है