लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सियासी दंगल एक बार फिर से गरमा गया है. इसी बीच गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि बीते दिन उन्होंने अयोध्या जाने के कार्यक्रम का ऐलान किया था. अयोध्या बाईपास पर सहादतगंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद उनका धर्मपुर गांव जाने का भी प्लान था.
पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद ही पूर्वी कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर गिरफ्तारी की जानकारी दी गई. यूपी ईस्ट कांग्रेस ने लिखा कि किसानों का दर्द जा जानने फैज़ाबाद जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को किसान विरोधी सरकार ने बाराबंकी टोल प्लाजा से गिरफ़्तार किया.
फैज़ाबाद के अंदर एयरपोर्ट व सड़क चौड़ीकरण में हो रहे भूमि अधिग्रहण में किसानों के हकों की अनदेखी हो रही है। सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का मखौल उड़ा रही है।
किसान भाईयों से मिलने के लिए @AjayLalluINC जी फैज़ाबाद के लिए निकल चुके है। इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेग
— UP East Congress (@INCUPEast) September 3, 2020
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा था, ‘फैजाबाद के अंदर एयरपोर्ट व सड़क चौड़ीकरण में हो रहे भूमि अधिग्रहण में किसानों के हकों की अनदेखी हो रही है. सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का मखौल उड़ा रही है. किसान भाइयों से मिलने के लिए फैज़ाबाद के लिए निकल चुका हूं. किसान भाईयों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.’
फैज़ाबाद के अंदर एयरपोर्ट व सड़क चौड़ीकरण में हो रहे भूमि अधिग्रहण में किसानों के हकों की अनदेखी हो रही है। सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का मखौल उड़ा रही है।
किसान भाईयों से मिलने के लिए फैज़ाबाद के लिए निकल चुका है। किसान भाईयों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 3, 2020
दरअसल गांव में लोगों की जमीन का अधिग्रहण श्रीराम एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना के तहत किया जा रहा है. इस मामले में गांव वालों का कहना है कि जो मुआवजा प्रशासन ने निर्धारित किया है वह बेहद कम है. इसी सिले में अजय कुमार अयोध्या में विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा प्रक्रिया का विरोध कर रहें स्थानीय लोगों से मिलने जा रहे थे उस वक्त उन्हें बाराबंकी- अयोध्या हाइवे पर पुलिस ने हिरासत में लिया.