Lucknow. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को गठबंधन का ऐलान कर दिया है। ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चुनाव में बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन करेगी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से होगा। इसी के साथ 3 उप मुख्यमंत्री होंगे।
बता दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। ओवैसी की पार्टी ने डा. महताब को लोनी, (गाजियाबाद) फुरकान चौधरी को गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़), हाजी आरिफ को धौलोना (हापुड़), रफत खान को सिवाल खास (मेरठ), जीशान आलम को सरधाना (मेरठ), तस्लीम अहम को किठोर (मेरठ), अमजद अली को बेहट (सहारनपुर), शाहीन रजा खान को बरेली (बरेली) मरगूब हसन को सहारनपुर देहात (सहारनपुर) विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है।