मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में शुक्रवार को उनकी विसरा रिपोर्ट सामने आने वाली है. एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत का खुलासा करेगी. विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा. इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी.
दरअसल ये बाते सामने आ रही हैं कि इस रिपोर्ट के ज़रिए ये साफ़ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं. साथ ही ये रिपोर्ट सुशांत की मौत का समय भी बताएगी.
बता दें कि सुशांत सिंह मौत मामले से जुड़े ड्रग कनेक्शन मामले में जांच में जुटी एसआईटी की टीम का एक सदस्य गुरूवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद गुरूवार को जांच के सिलसिले में श्रुति मोदी और जाया साहा से होने वाली पूछताछ को स्थगित करना पड़ा.
वहीँ दूरसी तरफ टीम के सदस्य की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद एनसीबी दफ्तर के सैनीटाइजेशन का काम हुआ. मुंबई पहुंची एसआईटी की टीम के एक अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है. टीम के बाकी सदस्यों की भी कारोना जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.