आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना एक गंभीर रूप ले चुका। वहीं ये कोरोना अब गांवों में भी दस्तक दे चुका है। यहां आगरा में दो गांवों में पिछले 20 दिन में 64 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं। इन सभी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत और बुखार आया था। वहीं इन मौतों के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और 100 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 पॉजिटिव निकले।
जो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्हें कुरगवां के प्राथमिक स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इस आईसोलेशन सेंटर में किसी भी तरीके की सुविधा नहीं है।
बता दें कि सोमवार को यूपी में कोरोना के 21331 नए मरीज मिले हैं। जबकि 29709 को डिस्चार्ज किया गया है। कुल 278 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। इस तरह मरीजों की मौत की संख्या में भी कमी आई है।