मुंबई। एक्ट्रेस निशा रावल और उनके पति करण मेहरा का विवाद अब तूल पकड़ रहा है। बता दें कि करण पर निशा ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाया है। जबकि, करण का आरोप है कि निशा ने खुद अपने आप को चोट मारी है। इसके बाद निशा मंगलवार को मीडिया के सामने आईं और अपने सिर में लगी चोट को दिखाया। वहीं निशा की एक फोटो भी वायरल की गई जिसमें उनके माथे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर खून बह रहा है।
निशा की ये फोटो काफी वायरल हो रही है। निशा के दोस्तों ने ये फोटो इंस्टा पर शेयर कर उनके लिए न्याय मांगा है। साथ ही करण मेहरा की पोल खोलने का दावा किया है। निशा के मुताबिक ये पहली बार नहीं था जब करण ने उनपर हाथ उठाया था। करण कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं।
आपको बता दें कि जिस दोस्त ने ये फोटो शेयर की है वह रोहित वर्मा है जो फैशन डिजाइनर और बिग बॉस का हिस्सा रह चुके है। उन्होंने इस फोटो को साझा कर करण का सच सामने लाने की कोशिश की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कई सालों से ये चुपचाप देख रहा हूं। आखिरकार निशा ने अपने और अपने बच्चे के लिए स्टैंड लेने का फैसला किया।