लखनऊ : लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित बक्शी का तालाब में एक ढाबे पर कुछ दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. इलाके में दहशत ऐलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने युवक को गोली मारने के बाद कई हथगोले भी फेंके. धामाके की आवाज से वहां मौजूद सभी लोग जान-बचाकर भाग गए.
बता दें की घटना बीकेटी के सीतापुर रोड ग्राम दिगोई के निकट मनोज सिंह के ढाबे की है जहां राजापुर इंदौराबाग निवासी सुधाकर सिंह घटना के कुछ देर पहले आए थे. ढाबे पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया इसी दौरान एक काली और एक सफेद कार से सात आठ लोग उतरे और उसी में से किसी ने सुधाकर पर फायर कर दिया. सूचना पर बीकेटी के सीओ ह्यदेश कठेरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कर्मचारियों के मुताबिक हमलावर के मुंह बंधे हुए थे. ढाबा मालिक मनोज सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेज दिया है. बीकेटी के थाना प्रभारी ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल गोली मारने वालों का पता किया जा रहा है.