नई दिल्ली : समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में रेप के आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार 40 वर्ष के आरोपी का नाम धर्मेन्द्र बताया जा रहा है.
धर्मेन्द्र का शव चादर से बने फंदे से झूलता पाया गया, जिसके बाद एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले की पहचान धर्मेंद्र के रूप में की गयी है. वह हत्या एवं डकैती के मामले में जेल में था जो मार्च से अबतक पैरोल पर बाहर था. कोविड- 19 महामारी के कारण लगातार बढ़ते लॉकडाउन के कारण उसका पैरोल बढ़ाया गया था. वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था लेकिन अभी वह यहां के कादीपुर इलाके में स्थित अपने एक संबंधी के घर में रहता था.
वहीं, धर्मेंद्र के खिलाफ स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन में पड़ोसी के घर में घुस कर 14 साल की एक किशोरी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था. घटना के वक्त किशोरी घर में अकेली थी और उसकी मां काम करने बाहर गयी थी. शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं 506 तथा पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कराया गया है.
घटना के बाद समयपुर बादली थाने के एक पुलिस कांस्टेबल यशवीर को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लॉकअप में उसकी जमकर पिटाई की साथ ही शराब पीने के लिये दबाव बनाया. हालांकि पुलिस ने इस सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है.