आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दंपत्ति की ईंट से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घर के बहार शव मिलने से पूरे गाँव में हडकंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मानसिक रूप से बीमार पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है.
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गडौली गांव निवासी श्रीनाथ मौर्य और उसकी पत्नी मैना देवी घर के सामने अलग-अलग चारपाई पर सोए हुए थे. शुक्रवार रात दोनों की हत्या कर दी गई. सिर पर गहरे चोट के निशान मिले है जिससे पता चलता है कि दोनों का सिर कुचला गया था. स्तानिये लोगों को शव घर के सामने पड़े मिले. शनिवार सुबह लोग सोकर उठे तो उनकी नजर दंपति के शव पर पड़ी. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले आई. पुलिस ने दंपति की हत्या के आरोप में पड़ोसी और मानसिक रूप से बीमार गोलू मौर्य को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय का कहना है कि गोलू मानसिक बीमार है. परिवार के लोग उसे कमरे में बंद कर रखते थे. किसी तरह वह घर से बाहर निकला और ईंट से सिर कुचलकर दंपति की हत्या कर दी.