महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 में टेका गांव के पास खड़े ट्रक से तेज रफ़्तार सूमो जा भिड़ी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. हादसा इतना भयंकर था कि सूमो वाहन के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सूमो वाहन पंश्चिम बंगाल से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र जा रही थी। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहार रेफर किया गया है. सूमो चालक को झपकी आने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। मामला पिथौरा थानाक्षेत्र का है।