राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में एक बड़ा हादसा हो गया। सिग्नेचर बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगा मजदूर ग्राइंडर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया ।
चोट लगने से मजदूर के पैर में घाव आ गया और वह करंट लगने से बेहोश हो गया । काफी देर तक तड़पने के बाद भी मजदूर को इलाज नहीं मिला। बता दें कि पुलिस मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी भी बनी हुई है लेकिन ज़िम्मेदारों ने मजदूर को डिस्पेंसरी तक भी नहीं पहुंचाया।