लखनऊ : यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। इसी के चलते राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ के कलक्ट्रेट परिसर में आम आदमी पार्टी के वंशराज दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
मंगलवार को भी रायबरेली में पुलिस कस्टडी में एक दलित की बेरहमी से की गई पिटाई से युवक की हत्या और यूपी में जगह-जगह हो रही दलितों की हत्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की एससी-एसटी विंग ने राजधानी लखनऊ में जीपीओ, हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन किया था।