लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एससी/एसटी विंग ने यूपी में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गांधी प्रतिमा पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रायबरेली में पुलिस कस्टडी में एक दलित युवक की हुई मौत पर आक्रोश दिखाते हुए योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में भी लिया.