राजस्थान के बून्दी जिले से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। तालेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में 12 साल की छठी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप किया। 5 माह की गर्भवती पीड़िता ने अपनी आपबीती मजिस्ट्रेट के सामने सुनाई और आरोपियों को सख्त सजा देने की गुहार भी लगाई। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के 70 साल के नाना समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि नाना बहुत शराबी था और इस लत के कारण उसने अपने शराबी दोस्तों से पहले अपनी दीमागी रूप से कमजोर बेटी का बलात्कार करवाया और फिर 12 साल की नातिन को भी शराबी साथी के हवाले कर दिया। पीड़िता ने अपना दुख सुनाते हुए बताया कि उसकी मां मंदबुद्धि है और पिता की मौत हो चुकी है।

70 साल के बेरहम नाना ने अपनी ही 12 साल की नातिन और बेटी का कराया रेप
May 14, 2022 48 Views