जगदलपुर : बस्तर जिले के साथ ही शहर में भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसके चलते शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बस्तर जिले में अब तक 276 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं और 153 उपचार के बाद ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढऩे को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के नान कोविड-19 अस्पताल में भी सभी मरीजों की जांच करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का एक दल कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद यह योजना बनाई जा रही है कि हॉस्पिटल पहुंचने वाले हर मरीज का कोरोना जांच हो और उन्हें वार्ड में भर्ती करने से पहले आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए।