बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में पटेल हाई स्कूल की विद्यार्थी रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। रामायणी रॉय इसी के साथ ही बिहार की लड़कियों के लिए एक प्रेणना बनकर सामने आई है।
#बिहार मैट्रिक टॉपर 2022 #औरंगाबाद के दाऊद नगर की रामायणी राय पत्रकारिता में कैरियर बनाना चाहती है। सुनते हैं बातचीत । रिपोर्ट @ कमल किशोर । pic.twitter.com/MDtz1PJmGj
— AIR News Patna (@airnews_patna) March 31, 2022
दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली रामायणी का कहना है कि वह बड़ी होकर एक पत्रकार बनना चाहती है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘मुझे काफी खुशी हो रही है। यह नहीं सोचा था कि टॉप करेंगे, लेकिन टॉप-10 आने में ड्रीम था। वहीं, भविष्य में आगे पत्रकारिता में जाना चाहते हैं। बच्चे पर भरोसा करना माता-पिता का बहुत जरूरी होता है और यह मेरे माता-पिता ने किया है।”