Lucknow. उत्तर प्रदेश में विपक्ष की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई। समाजवादी पार्टी से विधायक बने शिवपाल सिंह यादव पार्टी से नाराज हो गए हैं। दरअसल, शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक है। हालांकि, इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव को आमंत्रण नहीं भेजा गया है। शिवपाल सिंह यादव आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज हो गए हैं। वे समाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। शिवपाल ने कहा कि न्होंने कहा कि मुझे बुलाया ही नहीं है। शिवपाल यादव ने दावा किया कि सभी विधायकों को सूचना दी गई लेकिन मुझे कुछ नहीं बताया गया। शिवपाल यादव ने कहा कि वो लखनऊ में 2 दिन से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया।
