मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना लगातार कई दिनों से चल रही गर्म हवा तथा आसमान से बरस रही आग से लोगों का जीना दूभर हो गया है। 10:00 बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है तथा लोग अपने घरों से निकलने के लिए परहेज कर रहे हैं। हवा कितनी तेज गर्म चल रही है कि लोगों के चेहरे झुलस जा रहे हैं एवं हाथ तथा पैर गर्म हो जा रहे हैं दूसरी तरफ आम जनमानस राहगीर रिक्शा चालक जो प्रत्येक दिन कुआं खोदते हैं पानी पीते हैं मुख्य मार्गों पर सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से लगे हुए इंडिया मार्का हैंडपंप को हटा दिया गया है जिससे वह पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और मजबूरन किसी दुकान अथवा होटल से बोतल बंद पानी खरीद कर पीने के लिए विवश हो रहे हैं , विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वयंसेवी संस्था अथवा नगर पंचायत द्वारा अभी तक कहीं प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्रियों को राहत मिले वही गर्मी अपने इस मोड पर है कि अगर लोग सावधानी न बरतें तो निश्चित रूप से बीमार पड़ जाएंगे और उन्हें इलाज करना पड़ेगा , चिकित्सकों द्वारा यह सलाह दी जा रही है कि आसमान से बरस रही आग तथा गर्म हवा के कारण बड़ों में हीट स्ट्रोक तथा बच्चों में गैस्ट्रो डायरिया की शुरुआत हो गई है लोगों को सलाह दी जा रही है कि बच्चों को ओआरएस घोल तथा बड़े लोग नींबू पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें जिससे वह इस गर्मी से बचेंगे।