बीजिंग:- चीन की कठोर जीरो-कोविड रणनीति के तहत शंघाई में घरों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। सफेद प्रोटेक्टिव सूट में टीमें कोरोना संक्रमित लोगों के घरों में प्रवेश कर स्पे्र कर रही हैं। सिटी के अधिकारी जिन चेन ने मंगलवार को कहा कि साझा बाथरूम और रसोई वाले समुदायों के अलावा इसी तरह इन सुविधाओं का साझा इस्तेमाल करने वाले घरों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
पहली बार बंद की गई शहर की पूरी यातायात प्रणाली
मंगलवार तक जिन दो सबवे लाइन पर सेवा जारी थी उसे भी निलंबित कर दिया गया है। पहली बार शहर की पूरी यातायात प्रणाली बंद की गई है। हाल के सप्ताह में थोड़े समय के लिए लोगों को खरीदारी करने की छूट देने के बाद फिर से घरों में ही कैद रहने के लिए कहा गया है।
शंघाई में सोमवार को 3000 मिले कोरोना के नए मामले
ढाई करोड़ की आबादी वाले शहर में अधिकांश लोग अपने अपार्टमेंट या आवासीय कंप्लेक्स में कैद हैं। लेकिन उपनगरीय क्षेत्रों में जहां कोई नया मामला नहीं मिला है वहां थोड़ी राहत दे दी गई है। शंघाई में सोमवार को 3000 नए मामले मिले, जबकि अप्रैल के मध्य में 26000 मिले थे