वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा हो गया है। तीसरे दिन का काम पूरा होने के बाद हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया कि कुए के अंदर शिवलिंग मिला है। जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से इसे खारिज कर दिया गया। अब इसी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है। इसके जवाब में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। आपने पलटवार में ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी। ओवैसी ने अपने एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें वह साफ तौर पर कहती सुनाई दे रहे हैं कि हम बाबरी के बाद किसी और मस्जिद को नहीं खोएंगे।

वह मस्जिद थी और कयामत तक रहेगी, मस्जिदों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी
May 16, 2022 62 Views