जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या का मामला अब गर्म होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, बडगाम जिले के चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के रूप में कार्यरत राहुल भट की आतंकियों ने गुरुवार को दफ्तर में घुसकर गोली मार दी थी। राहुल भट की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में जगह-जगह कश्मीरी पंडितों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन सबके बीच राहुल भट की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। दूसरी ओर सरकार ने भी राहुल भट्ट के परिजनों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय के मुताबिक राहुल भट की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी। जबकि उनकी बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

राहुल भट की हत्या की जांच के लिए एक SIT का गठन
1 week ago 25 Views