लखनऊ। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश में अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक तरीख दी जाएगी जिसके में आपको वैक्सीन लगवानी है।
बता दें कि इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं थी। ये फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
बता दें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि मौजूदा समय में राज्य में वैक्सीन का संकट है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया था। ऐसे में राज्य में टीकों की और भी कमी हो गई। राज्य में अब तक 1.31 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।