नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके अनुसार, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर लेक्चरर, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, सब डिवीजनल इंजीनियर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत कुल 67 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन अंतिम तिथि 12 मई, 2022 तक है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट केमिस्ट 22, असिस्टेंट Geophysicist के 40, डायरेक्टर 1, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर 01 और सीनियर लेक्चरर के 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
