बर्लिन:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जर्मन चांसलर ओलाफ शाल्ज के साथ बैठक की। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता भारत और जर्मनी के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि भारत जर्मनी सहयोग को विस्तार देने के लिए पीएम मोदी और जर्मन चांसलर शाल्ज ने बर्लिन में बैठक की। यही नहीं दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी बातचीत हुई
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर की उपस्थिति में गार्ड आफ आनर प्राप्त किया। अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी का बर्लिन में भारतीय प्रवासियों ने भी जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के उन सदस्यों का अभिवादन किया जो बर्लिन के होटल एडलान केम्पिंस्की में उनके आने की बाट जोह रहे थे
