New Delhi. महाराष्ट्र के नासिक के रोहीले गांव में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। पानी की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं कुएं की गहराई तक जा रहीं हैं। वहां की रहने वाली प्रिया का कहना है कि हमारे गांव में पानी की कमी है। हमें बहुत परेशानी होती है। कई बार तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है। एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थीं, उस दिन मेरी परीक्षा भी थी, जिसके बाद मैं परीक्षा में लेट हो गई थीं।
गांव में पानी की कमी को लेकर सिंचाई विभाग की अधीक्षक इंजीनियरिंग अलका अहिरराव का कहना है कि नासिक में पानी की स्थिति पिछले साल के मुकाबले बहुत अच्छी है। पिछले साल जल का स्तर 44% था और आज के समय में यह स्तर 46% है। मेरे हिसाब से अगले जून तक पानी की दिक़्क़त नहीं आनी चाहिए।
#WATCH महाराष्ट्र: नासिक के रोहीले गांव में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। पानी की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं कुएं की गहराई तक जा रहीं हैं। pic.twitter.com/GBQqKlZOqS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2022