Varanasi. उत्तर प्रदेश प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में वोटरों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए बीएचयू के NSS के वॉलंटियर्स ने वाराणसी के अस्सी घाट पर चेन बनाकर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस बार मतदान 90 प्रतिशत हो। हमने लोगों को लगातार इसके जरिए जागरूक करने का प्रयास किया है। हम मतदाता जगरुकता रैली कर रहे हैं। हमारे पास लगभग 6,000 छात्र वॉलंटियर्स हैं।
