Bihar. बिहार के भागलपुर ज़िले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां विस्फोट होने से 7 की मौत और कई लोग घायल हुए है। ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया, इस घटना से 2-3 घरों को नुकसान हुआ है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि पूरा परिवार पटाखे बनाने का काम करता था, जांच जारी है।
इस घटना पर बिहार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि भागलपुर की घटना में 7 लोग की मृत्यु हो गई है और 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।