मनीला। फिलीपींस में पद छोड़ रहे लोकप्रिय राष्ट्रपति दुतेर्ते की बेटी सारा दुतेर्ते ने रविवार को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। सारा ने शानदार चुनावी जीत अपने पिता के मानवाधिकार रिकॉर्ड के बावजूद हासिल की, जिनके कार्यकाल में मादक पदार्थ से जुड़े हजारों संदिग्ध तस्करों को मार गिराया गया था। सारा अभी तक दक्षिण स्थित अपने गृहनगर दावो की महापौर थीं। वह 30 जून को पदभार ग्रहण करेंगी। दुतेर्ते के मौजूदा साथी और राष्ट्रपति चुने गये फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर 30 जून को मनीला में पद की शपथ लेंगे।

फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते की बेटी ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
3 days ago 11 Views