Islamabad . पाकिस्तान की संसद भंग हो चुकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं और सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई हो रही है। इसी बीच खबर सामने आई कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने 5 अप्रैल दिन मंगलवार को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जानकारी दी है कि वह मंगलवार को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक वह संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार करेगा । सारी ज़िंदगी इन्होंने फिक्स मैच खेले हैं, इनकी पूरी कोशिश है कि चुनाव आयोग, ब्यूरोक्रेसी, नीचे सारा अमला पहले तैयार करके ये चुनाव की तरफ जाएं। हम कह रहे हैं कि चुनाव लड़ो और ये सुप्रीम कोर्ट चले गए।
ऐसा माना जा रहा है कि पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक में टिकट बंटवारे पर भी विचार किया जाएगा। पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पीटीआई संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक वह संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अगले चुनाव में टिकट बंटवारे पर विचार करेगा।