इस्लामाबाद:- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की ओर से अपनी हत्या की साजिश के आरोपों के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने इस्लामाबाद स्थित बानी गाला में उनके आवास के आसपास तलाशी अभियान चलाया। कि बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की एक टीम इमरान खान के आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस टीम के पहुंचते ही पीटीआई के कई कार्यकर्ता सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए इमरान खान के आवास के बाहर जमा हो गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इसे मौजूदा सरकार की बदले की रणनीति करार दिया। वहीं कराची में पुलिस की एक अन्य टीम ने पीटीआई के पाकिस्तान नेशनल असेंबली सदस्य आलमगीर खान के आवास पर छापेमारी की।
पीटीआई कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि छापेमारी के समय पीटीआई सांसद,आलमगीर खान अपने घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस कार्रवाई के बाद पीटीआई नेता गुलशन-ए-इकबाल थाने पहुंचे और पुलिस छापेमारी के खिलाफ आवेदन दिया। पाकिस्तान के समुद्री मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री अली हैदर जैदी ने इस पुलिस कार्रवाई की निंदा की और सिंध पुलिस को पीपीपी की सैन्य शाखा करार दिया।