श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे चुके हैं। देश में आर्थिक संकट और प्रदर्शन के बीच इमरजेंसी लगी हुई है। कर्ज, हिंसा और आर्थिक संकट की मार झेल रहे श्रीलंका में पिछले दो दिनों से कोई सरकार ही नहीं है। श्रीलंका में दो दिनों से सरकार नहीं है। श्रीलंका को ऐसे नेतृतव की तलाश है जो खस्ता अर्थव्यवस्था और तंगहाली झेल रहे देश की स्थिति में कोई चमत्कारिक परिवर्तन ला सके। लेकिन श्रीलंका को प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा ही नहीं मिल रहा है। विपक्ष की तरफ से भी श्रीलंका की बागजोर संभालने को लेकर मतभेद दिख रहे हैं। वहीं आईएमएफ ने नई सरकार के गठन के बाद ही कर्ज देने की बात कह दी है।

नहीं मिल रहा है PM पद का कोई चेहरा
May 12, 2022 43 Views