नेताओं के जुबान फिसलनी की आदत काफी पुरानी है। ये अक्सर देखा जाता है कि कभी न कभी, कहीं न कहीं, किसी न किसी मंत्री या नेता की जीभ बोलते समय फिसल ही जाती है। अक्टूबर 2017 के दौरान उदयपुर में बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा की जुबान भी लड़खड़ाई और उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत की जगह भाजपा मुक्त भारत बोल दिया। कभी कांग्रेस नेता जनता से कांग्रेस मुक्त करने की अपील कर डालते हैं। इस तरह के बयान कोई भी नेता जानबूझ कर नहीं देता ये तो सभी जानते हैं। लेकिन ताजा मामला असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से जुड़ा है। जिनकी फिसली जुबान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया।
